Mumbai Terror Attack: पीड़िता Devika को अब तक नहीं मिला घर, High Court का किया रुख | वनइंडिया हिंदी

2020-08-26 73

Devika Rotawan, one of the 26/11 Mumbai attack survivors and eyewitness is under acute financial stress and has requested the government to fulfil the assurance given to her of providing a house under EWS Scheme. She has also filed a petition in Bombay High Court seeking a house for her family and to make provisions for her to continue her education. The matter will be listed this week for hearing.

मुंबई में नवंबर 2008 को आंतकी हमले में जीवित बची कम उम्र की पीड़िता देविका रोतावन और उसका परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। मुंबई टेरर अटैक की पीड़िता और चश्मदीद देविका ने सरकार से वादे निभाने और उसे घर मुहैया कराने की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं, देविका ने उसके परिवार को आवास मुहैया कराने और स्नातक की उसकी शिक्षा में मदद के लिए बंबई हाईकोर्ट का रुख किया है और कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है ।

#MumbaiTerrorAttack #DevikaRotawan #Kasab #OneindiaHindi